Kumbh Mela 2021: हरिद्वार कुंभ में आए ‘दुनिया के सबसे छोटे साधू’, लंबाई है सिर्फ 18 इंच और वजन भी महज 18 किलो

हरिद्वार कुंभ मेला गुरुवार से शुरू हो गया है. कुंभ मेले के शुरू होते ही पूरे हरिद्वार में माहौल भक्तिमय हो चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों से जुटे साधु-संत इस मेले में आकर्षण का केंद्र होते हैं लेकिन इस बार एक विशेष नागा साधु चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. 55 साल के नंद गिरि महाराज को 'दुनिया का सबसे छोटा साधु' बताया जा रहा है.

दुनिया का सबसे छोटा साधु (Photo Credits: Reuters)

हरिद्वार कुंभ मेला (Haridwar Kumbh Mela) गुरुवार से शुरू हो गया है. कुंभ मेले के शुरू होते ही पूरे हरिद्वार में माहौल भक्तिमय हो चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों से जुटे साधु-संत इस मेले में आकर्षण का केंद्र होते हैं लेकिन इस बार एक विशेष नागा साधु (Naga Sadhu) चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. 55 साल के नारायण नंद गिरि महाराज (Narayan Nand Giri Maharaj) को 'दुनिया का सबसे छोटा साधु' (World’s Smallest Saint) बताया जा रहा है.  इनकी लंबाई सिर्फ 18 इंच है और इनका वजन भी महज 18 किलो है. यह भी पढ़ें- Kumbh Mela 2021: उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए जारी की नई SOP, ये रही डिटेल्स.

बाबा नारायण नंद गिरि महाराज के दर्शन करने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. कुंभ मेले में आए श्रद्धालु उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. हालांकि अपनी अनोखी लंबाई और वजन के कारण नारायण नंद गिरि महाराज खड़े नहीं हो पाते हैं और न ही चल पाते हैं.

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर भी बाबा नारायण नंद गिरि महाराज के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. बाबा पूरा दिन भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं. बाबा नारायण नंद गिरि महाराज की देखभाल उनके शिष्य उमेश करते हैं. नारायण नंद गिरी महाराज जूना अखाड़े के नागा बाबा हैं. उनका वीडियो न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Share Now

\