Kumbh Mela 2019: कुंभ में फिर लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन

हादसे के बाद लालजी टंडन को सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है

Kumbh Mela 2019: कुंभ में फिर लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन
लालजी टंडन (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे कुंभ मेले (Kumbh Mela) में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने के इस हादसे में बिहार (Bihar) के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) बाल-बाल बच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल जी टंडन के कैंप में देर रात करीब ढाई बजे आग लगी जो सेक्टर 20 के अरैल इलाके में बने त्रिवेणी टेंट सिटी में था. इस हादसे में टेंट पूरी तरह से जल गया. जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान लालजी टंडन सो रहे थे. इस हादसे में लालजी टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी और अन्य सामान जल गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं हैं. हादसे के बाद लालजी टंडन को सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्हें करीब साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया. यह भी पढ़ें- बिहार: NDA के बाद महागठबंधन में भी सीटों को लेकर घमासान, जीतन राम मांझी बोले- हमें कुशवाहा की पार्टी से ज्यादा सीटें चाहिए

गौरतलब है कि इससे पहले भी कुंभ मेले में कई बार आग लगने की घटना सामने आई हैं. कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय के शिविर क्षेत्र में आग लग गई थी. इस आग में करीब 2 टेंट जलकर खाक हुए थे. इसके अलावा 14 जनवरी को दिगम्बर अखाड़े में गैस सिलेन्डर फटने से आग लग गई थी. इस हादसे में करीब 10 टेंट जलकर खाक हो गए थे.


संबंधित खबरें

Uttar Pradesh: एटा के जिस घर में हुई थी नाग की मौत, 15 दिन बाद वहां बदला लेने पहुंची नागिन, इलाके में मचा हड़कंप (Watch Video)

Bihar Road Accident: बिहार के लखीसराय में खड़े ट्रक से जा टकराया ऑटो, तीन छात्रों की मौत, दो घायल

Kal Ka Mausam, 31 July 2025: यूपी, राजस्थान सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके राज्य का हाल

पीएम मोदी देश की सुरक्षा-विकास के लिए काम कर रहे हैं, विपक्ष वोट की राजनीति कर रहा: ओम प्रकाश राजभर

\