Krishna Janmashtami2021: भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) भगवान कृष्ण के दर्शन करने मथुरा (Loard Krishna Tamble Mathura) पहुंचे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने विरोधियों पर निशना साधते हुए कहा, राजनीति और सरकार के लोगों को पहले पूजा करने में भी सांप्रदायिकता का भय होता था. जो पहले मंदिर जाने में संकोच करते थे, अब वो लोग कहते हैं राम हमारे और कृष्ण भी हमारे हृदय में हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा, पहले हिन्दू त्योहारों पर न बिजली होती थी न पानी, राजनीतिक परिवर्तन के बाद ये मिलने लगी है.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि, आजादी के बाद रामनाथ कोविंद पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रज भूमि को पांच हजार वर्षों पूर्व का स्वरूप देने का प्रयास हो रहा है. वह ब्रज क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
Those who were earlier afraid to go to temples, due to their fear of being labelled as communal, are now saying Ram is mine, Krishna is also mine: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Mathura pic.twitter.com/6lshNQuXX1
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2021
उन्होंने कहा, सभी जनप्रतिनिधि इस ओर प्रयासरत हैं. सांस्कृतिक विरासत हमारी पहचान है. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण आरंभ हो गया है. आजादी के बाद पहले राष्ट्रपति हैं, जो अयोध्या का दर्शन करने पहुंचे.
बता दें कि इससे पहले फिरोजाबाद का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यान कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार दोपहर को करीब तीन बजे मथुरा पहुंचे थे. श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज त्योहारों पर बधाई देने के लिए होड़ लगी है. पहले आपके पर्व-त्योहारों में बधाई देने के लिए न तो कोई मुख्यमंत्री आता था और न ही कोई मंत्री. लोग डरते थे कि उन्हें साम्प्रदायिक न मान लिया जाए. पर्व-त्योहारों में बंदिशे लगती थीं.
योगी ने ये भी कहा, अलर्ट जारी होता था कि रात 12 बजे बाद कोई भी कार्यक्रम नहीं करेंगे. अब तो ऐसी कोई बंदिश नहीं है, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म ही रात में 12 बजे होता है. अब तो हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है. बता दें कि, आज आधी रात को कृष्ण कन्हाई घर-घर में जन्म लेंगे. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी की धूम है. कान्हा के जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए लाखों भक्त ब्रज में डेरा डाले हुए हैं.