चेन्नई: केरल (Kerala) के कोझीकोड में बीते शुक्रवार (7 अगस्त) को हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) विमान हादसे में घायल 85 यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दुबई से लौटा एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग-737 विमान कोझिकोड एयरपोर्ट (Kozhikode Airport) पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल कर घाटी में गिर गया. जिसके कारण विमान दो खंड में टूट गया. इस हादसे में 18 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
कोझिकोड में हुए विमान हादसे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पूरी तरह ठीक होने के बाद घायल हुए 85 यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया. विमानन कंपनी ने पहले ही विमान हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए अंतरिम मुआवजा देने का फैसला लिया है. हालांकि कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए हादसे के लिए दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया एक्सप्रेस को बीमा कंपनी 5 करोड़ डॉलर देगी. Kerala Plane Crash: केरल के कोझीकोड विमान हादसे में दो मृतक COVID-19 पॉजिटिव, बचाव दल में लगे कर्मियों का भी किया जाएगा कोरोना टेस्ट
85 injured passengers discharged from various hospitals after obtaining complete fitness: Air India Express on #KozhikodePlaneCrash
The Air India Express flight crash-landed at Kozhikode Airport on August 7, claiming 18 lives. pic.twitter.com/IX1lRfgUwS
— ANI (@ANI) August 12, 2020
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, एयरलाइन पर्याप्त रूप से बीमाकृत है और कानून के मुताबित वह मुआवजा देगी. तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अंतरिम मुआवजे के रूप में एयर इंडिया एक्सप्रेस 12 साल और उससे अधिक उम्र के मृतक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपये, 12 साल से कम उम्र के मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दो लाख रुपये देगी. हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
दुर्घटना का शिकार हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के 109 यात्रियों को इलाज के लिए मलप्पुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भेजा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक 82 लोगों को कोझिकोड के अस्पताल जबकि 27 यात्रियों को मलप्पुरम में भर्ती कराया गया था. इसमें से 23 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दर्दनाक हादसे में पायलट और सह-पायलट सहित 18 लोग मारे गए हैं.