कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे, 3 की हालत गंभीर
Kota Shiv Baraat Accident | ANI

कोटा: राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. शिव बारात निकाले जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए हैं. हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई. सभी बच्चों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच करने का आदेश दिया है. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे हैं.

कोटा की एसपी अमृता धवन ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुई. कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें 20-25 बच्चे और महिला-पुरुष शामिल थे. एसपी ने कहा, 'इसी में एक बच्चे के हाथ में 20 से 22 फुट का लंबा लोहे का पाइप था जो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया जिससे करंट फैल गया. वहां मौजूद अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए.'

राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर का कहना है, "यह बहुत दुखद घटना है... दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और एक 100 फीसदी जल गया है. हर संभव उपचार प्रदान करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया है कि क्या ऐसा हुआ है."