मुंबई: कीनिया के कोसमास लागेट और इथियोपिया की वर्कनेस अलेमु ने दावेदारों को हैरानी में डालकर रविवार को यहां 405,000 डालर इनामी टाटा मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के खिताब जीते. सेविला मैराथन 2016 के विजेता लागेट ने आखिरी दस किमी में तेजी दिखाकर 42.195 किमी की दौड़ दो घंटे, नौ मिनट 15 सेकेंड में पूरी की जो इस मैराथन के पिछले 16 साल के इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय है.
कोर्स रिकार्ड कीनिया के ही गिडियोन किपकेटर के नाम पर है जिन्होंने 2016 में दो घंटे, आठ मिनट और 35 सेकेंड का समय लिया था. इथियोपिया के अचेऊ बैंटी (2:10:05) दूसरे और उन्हीं के हमवतन अकालन्यू शुमेट (2:10:14) तीसरे स्थान पर रहे. खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे कुमा (2:13:10) सातवें स्थान पर रहे. महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की अलेमु ने आखिरी पांच किमी में सभी को पीछे छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: Tata Mumbai Marathon 2019: मैरी कॉम ने दिखाई मैराथन को हरी झंडी, सड़कों पर दौड़े 46,000 से ज्यादा धावक
इनमें मौजूदा चैंपियन और उनकी हमवतन अमाने गोबेना भी शामिल थी जिन्हें दौड़ से पहले खिताब का दावेदार माना जा रहा था. अलेमु ने दो घंटे 25 मिनट और 45 सेकेंड का समय लिया. गोबेना (2:26:09) दूसरे और और इथियोपिया की ही बर्क डेबेले (2:26:39) तीसरे स्थान पर रही. इस तरह से इथियोपिया ने महिला वर्ग में क्लीन स्वीप किया.