कोलकाता: केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में बुधवार यानि आज कोलकाता (Kolkata) स्थित कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (Kolkata Port Trust) का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट (Syama Prasad Mookerjee Trust) करने का निर्णय लिया गया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mookerjee) देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के कार्यकाल में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ वकील और शिक्षाविद् भी थे.
बता दें कि इस साल बीते फरवरी महीनें में पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई थी. इस दौरान देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुख्य समारोह में भाग लेते हुए पोर्ट ट्रस्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने का ऐलान किया था.
Union Cabinet has approved renaming of Kolkata Port Trust as Syama Prasad Mookerjee Trust: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/V5TFP4lqgr
— ANI (@ANI) June 3, 2020
यह भी पढ़ें- तूफान ‘अम्फान’ को देखते हुये कोलकाता बंदरगाह ने जलपोतों की आवाजाही रोकी
देश की मौजूदा सरकार वाली पार्टी बीजेपी (BJP) भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दिन दयाल उपाध्याय को अपना वैचारिक पथ प्रदर्शक मानती है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 1901 में कोलकाता में हुआ था.
बता दें कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट देश का सबसे पुराना पोर्ट ट्रस्ट है. पोर्ट ट्रस्ट के वेबसाइट पर दिए गए जानकारी के अनुसार इसकी स्थापना साल 1870 में हुई थी. पोर्ट ट्रस्ट को गेटवे ऑफ ईस्टर्न इंडिया भी कहा जाता है .