दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता मेट्रो ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 9 लाख लोगों ने किया सफर
कोलकाता मेट्रो (Photo Credit- PTI)

कोलकाता मेट्रो में सोमवार को 9 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने यात्रा की. दुर्गा पूजा के दौरान यूं तो हर दिन ही कोलकाता की सडकों और ट्रेन में अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ होती है पर सोमवार को यह अब तक की अपेक्षा कई ज्यादा थी. रेलवे ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को लगभग 9.11 लाख यात्रियों ने कोलकाता मेट्रो सेवा का उपयोग किया. कोलकाता मेट्रो की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने मीडिया को बताया कि, 'अपनी शुरुआत के 34 सालों में पहली बार इतनी संख्या में लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है.' कोलकाता में 1984 में यहां मेट्रो सेवा की शुरुआत हुई थी.

इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि इससे पहले इसी साल 25 सितंबर को 8.76 यात्रियों ने कोलकाता मेट्रो का इस्तेमाल किया था.

Navratri 2018: पश्चिम बंगाल में ऐसे मनाया जाता है दुर्गापूजा का महापर्व, जानें पंडालों की खास बातें

बता दें कि कोलकाता में दुर्गा पूजा का विशेष स्थान है. देश के अन्य राज्यों से कुछ हटकर यहां देवी की पूजा की जाती है. बंगाली समुदाय इस त्योहार को खासे उत्साह के साथ मनाता है. कोलकता में 10 दिन तक चलने वाला यह त्योहार बंगाली हिंदुओं प्रमुख त्योहार है. बंगाली हिंदुओं के लिए दुर्गा पूजा से बड़ा कोई उत्सव नहीं है. कोलकाता के नागरिक पंडालों तक जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. इसी कारण इस त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में रिकॉर्डस्तर बढ़ोतरी हुई है.