कोलकाता मेट्रो में यात्री की दर्दनाक मौत, हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा

कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में हाथ फंसने से शनिवार को एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. मेट्रो चल पड़ी, मगर यात्री का हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा. पीड़ित यात्री सजल कांजीलाल दक्षिणी कोलकाता के कसबा इलाके का रहने वाला था. बेहोश सजल को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Close
Search

कोलकाता मेट्रो में यात्री की दर्दनाक मौत, हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा

कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में हाथ फंसने से शनिवार को एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. मेट्रो चल पड़ी, मगर यात्री का हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा. पीड़ित यात्री सजल कांजीलाल दक्षिणी कोलकाता के कसबा इलाके का रहने वाला था. बेहोश सजल को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

देश IANS|
कोलकाता मेट्रो में यात्री की दर्दनाक मौत, हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा
कोलकाता मेट्रो (Photo Credits: IANS)

कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) के दरवाजे में हाथ फंसने से शनिवार को एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. मेट्रो चल पड़ी, मगर यात्री का हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा. पीड़ित यात्री सजल कांजीलाल दक्षिणी कोलकाता के कसबा इलाके का रहने वाला था. बेहोश सजल को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधेड़ उम्र के यात्री सजल ने शाम लगभग 6.40 कवि सुभाष नगर जाने वाली मेट्रो में पार्क स्ट्रीट स्टेशन (Park Street Station) पर चढ़ने का प्रयास किया, मगर भारी भीड़ के कारण अंदर घुस नहीं सका.

सिर्फ उसका हाथ अंदर घुसा रह गया और मेट्रो बाहर झूलते उसके शरीर को अगले स्टेशन तक घसीटती ले गई. इस हादसे के बाद मेट्रो ट्रेन के मोटरमैन और गार्ड को निलंबित कर दिया गया. यह भी पढ़ें- कोलकाता मेट्रो में लगी आग, रवींद्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच हुआ हादसा

मेट्रो के प्रवक्ता ने कहा कि कोलकाता मेट्रो के 35 साल के इतिहास में ऐसी घटना पहली बार हुई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot