कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) के दरवाजे में हाथ फंसने से शनिवार को एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. मेट्रो चल पड़ी, मगर यात्री का हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा. पीड़ित यात्री सजल कांजीलाल दक्षिणी कोलकाता के कसबा इलाके का रहने वाला था. बेहोश सजल को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधेड़ उम्र के यात्री सजल ने शाम लगभग 6.40 कवि सुभाष नगर जाने वाली मेट्रो में पार्क स्ट्रीट स्टेशन (Park Street Station) पर चढ़ने का प्रयास किया, मगर भारी भीड़ के कारण अंदर घुस नहीं सका.
सिर्फ उसका हाथ अंदर घुसा रह गया और मेट्रो बाहर झूलते उसके शरीर को अगले स्टेशन तक घसीटती ले गई. इस हादसे के बाद मेट्रो ट्रेन के मोटरमैन और गार्ड को निलंबित कर दिया गया. यह भी पढ़ें- कोलकाता मेट्रो में लगी आग, रवींद्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच हुआ हादसा
Kolkata: A high-level inquiry has been ordered & an inquiry committee has been set up by the metro authorities in the incident where a man died after a metro train at Park Street station started moving with his hand stuck in the gates, around 6:40 pm today https://t.co/CDRnHZVOhc
— ANI (@ANI) July 13, 2019
मेट्रो के प्रवक्ता ने कहा कि कोलकाता मेट्रो के 35 साल के इतिहास में ऐसी घटना पहली बार हुई.