कोलकाता में हुए पुल हादसे के लिए पूर्वी रेलवे ने राइट्स से जांच करने को कहा
कोलकाता में फ्लाईओवर ढहा (Photo Credits: IANS)

कोलकाता. पूर्वी रेलवे ने राज्य संचालित राइट्स (आरआईटीईएस) लिमिटेड से माझेरहाट पुल के ढहने की जांच करने और इसके मद्देनजर रेलवे संचालन की सुरक्षा की पड़ताल करने को कहा है. पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने फोन पर कहा,"राइट्स की टीम के साथ हमारे मुख्य ब्रिज इंजीनियर घटनास्थल का दौरा करेंगे. ढहा हुआ पुल पूर्वी रेलवे के तहत नहीं है, लेकिन यह एक रेलवे ओवरब्रिज है. इस वजह से हम चिंतित हैं."

राइट्स लिमिटेड भारतीय रेलवे के तहत है. राइट्स लिमिटेड परिवहन, बुनियादी ढांचे व संबंधित प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में एक बहुअनुशासनिक परामर्श संगठन है.

अधिकारी ने कहा, "वे पुल ढहने के संभव कारणों की जांच करेंगे और पुल के नीचे से रेल संचालन की सुरक्षा की जांच भी करेंगे."

गौरतलब है कि दक्षिणी कोलकाता में 40 साल पुराने पुल का एक हिस्सा मंगलवार दोपहर बाद ढह गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए थे.