कोलकाता मेट्रो में लगी आग, रवींद्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच हुआ हादसा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चलने वाली मेट्रो ट्रेन में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना रवींद्र सदन और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच हुई है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में चलने वाली मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में आग (Fire) लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना रबींद्र सदन (Rabindra Sadan) और मैदान (Maidan) मेट्रो स्टेशन के बीच हुई है. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मेट्रो में कई यात्री सवार थे. हालांकि आग लगने की सूचना पाते ही कोलकाता पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए.
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं घटना स्थल पर मौजूद डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी और कोलकाता पुलिस ने मेट्रो में सवार यात्रियों को बाहर निकालना शुरु कर दिया.
बता दें कि कोलकाता मेट्रो देश की सबसे पुरानी मेट्रो सेवा है, जिससे रोजाना भारी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः चलती कार में लगी आग, इंजीनियर की जलकर मौत
हालांकि यहा राहत की बात तो यह है कि इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है और कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हालात पर काबू पा लिया गया है और वो घबराए नहीं.