Kolkata Doctor Rape Murder: रात 11:15 पर हुई बेटी से आखिरी बात, पिता बोले रातभर किसी को ऑन ड्यूटी डॉक्टर की जरूरत कैसे नहीं पड़ी
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. मामले में CBI की जांच जारी है.
कोलकाता, 16 अगस्त: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. मामले में CBI की जांच जारी है. इस बीच मृतक डॉक्टर के पिता ने मीडिया से बातचीत में अपनी बेटी से हुई आखिरी कॉल के बारे में बताया. मृतक डॉक्टर के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 8:10 बजे सुबह अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकली थी. वह उस दिन ओपीडी में तैनात थी और रात 11:15 बजे के आसपास उसने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी. अगली सुबह जब उसकी मां उसे फोन कर रही थी, तो फोन बज रहा था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. तब तक उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी थी.
मृतक डॉक्टर के पिता ने कहा "मुझे समझ नहीं आता कि क्यों 3 बजे रात से 10 बजे सुबह तक किसी को भी उसकी जरूरत महसूस नहीं हुई, जबकि वह ड्यूटी पर थी." दुखी पिता ने कहा, यह एक चिंताजनक सवाल है, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है.
सुबह किसी ने नहीं उठाया बेटी का फोन
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी को कॉलेज में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था और पूरे विभाग पर शक की उंगली उठाई जा रही है. उन्होंने कहा, मैंने कल CBI अधिकारियों से बात की, लेकिन मैं कुछ और नहीं कह सकता क्योंकि मामला अदालत में है."
पिता ने उन प्रदर्शनकारियों के प्रति अपना समर्थन जताया, जो इस घटना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा, "जो लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे सब मेरे बेटे-बेटियां जैसे हैं. मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन करोड़ों बच्चे अब मेरे साथ खड़े हैं."
देश कर रहा न्याय की मांग
इस दुखद घटना ने सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा और उनकी कामकाजी स्थितियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा की चिंता भी बढ़ गई है.