Kolkata Doctor Rape Murder: CBI ने महिला डॉक्टर के तीन बैचमेट्स और पोस्टमार्टम करने वाले फॉरेंसिक विशेषज्ञों से की पूछताछ
Protest against the rape and murder of doctor | PTI

कोलकाता, 15 अगस्त: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को जांच तेज कर दी. सीबीआई ने उस रात ड्यूटी पर मौजूद तीन ट्रेनी डॉक्टरों से पूछताछ की, जब यह दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. इसके साथ ही, पोस्टमार्टम करने वाले तीन फॉरेंसिक विशेषज्ञों से भी कड़ी पूछताछ की गई. मिली जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक विशेषज्ञ रीना दास, मोल्ली बनर्जी और अपूर्वा बिस्वास को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया, जहां उनसे चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. ये वही डॉक्टर थे जिन्होंने पीड़िता का पोस्टमार्टम किया था.

Kolkata Doctor Rape Murder Case: महिला डॉक्टर से हुई हैवानियत गैंगरेप तो नहीं? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़ने वाले डॉक्टर ने कही ये बात.

ड्यूटी पर रहे डॉक्‍टर्स से CBI टीम ने की पूछताछ

सीबीआई ने इस मामले में अस्पताल के कम से कम आठ डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. इनमें से वो तीन ट्रेनी डॉक्टर भी शामिल हैं जो उस रात ड्यूटी पर थे. ये तीनों मृतक महिला डॉक्टर के बैचमेट्स थे.

पीड़ित महिला जो 32 वर्षीय एक ट्रेनी डॉक्टर थी, उसका अर्ध-नग्न शव 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने संजय रॉय नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. वर्तमान में वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. संजय 2019 से कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के साथ एक सिविक वॉलंटियर के रूप में काम कर रहा था.

Kolkata Rape Murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आधी रात भीड़ ने मचाया ऐसा उत्पात कि पुलिस भी सहम गई, नर्स ने सुनाई भयावह दास्तां.

सेमिनार हॉल में CBI की जांच

सीबीआई की टीम गुरुवार शाम को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उस सेमिनार हॉल में पहुंची, जहां यह वीभत्स घटना घटी थी. टीम ने पीड़िता के घर का भी दौरा किया. यह घटना न केवल कोलकाता बल्कि पूरे देश को झकझोरने वाली है और इस पर न्याय की मांग लगातार तेज होती जा रही है.

तोड़फोड़ के मामले में 12 गिरफ्तार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में गुरुवार शाम को तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, लिहाजा पुलिस ने अबतक 12 आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं और उनकी गहन जांच की जा रही है.