Kolkata Doctor Rape Murder: आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय, बोला मैं निर्दोष हूं
Sanjay Roy | PTI

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. इस जघन्य घटना के मुख्य आरोपी सिविक वॉलंटियर संजय रॉय के खिलाफ सोमवार को सियालदह जिला और दायरा अदालत में आरोप तय किए गए हैं. इसके बाद, 11 नवंबर से इस मामले की सुनवाई शुरू होगी, जो हर रोज चलेगी.

क्या है आरजी कर कांड?

9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना सामने आई. इस कांड में मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया, जो एक सिविक वॉलंटियर है. इस भयावह वारदात ने न केवल शहर, बल्कि पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया. 87 दिनों के अंदर चार्जशीट का गठन कर इस मामले को न्याय की दिशा में आगे बढ़ाया गया है.

संजय रॉय बोला: "मैं निर्दोष हूं"

सियालदह कोर्ट में पेशी के दौरान संजय रॉय ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसे जानबूझकर इस केस में फंसाया गया है. कैमरे के सामने वह गिड़गिड़ाते हुए बोला कि उसने न तो महिला डॉक्टर का बलात्कार किया और न ही उसकी हत्या की. संजय ने दावा किया कि उसे अपनी बात कहने का मौका नहीं मिला और आरोप सीधे उस पर लगा दिए गए.

सीबीआई का बड़ा दावा: साजिश में अन्य लोग भी शामिल

मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस घटना के पीछे एक बड़ी साजिश होने का दावा किया है. सीबीआई की पहली चार्जशीट में संजय रॉय के अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व थानेदार अभिजीत मंडल के नाम भी शामिल हैं. इन पर सबूतों को मिटाने और घटना में शामिल होने के आरोप लगे हैं. इसके साथ ही, संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में भी आरोप हैं, जिसकी जांच भी सीबीआई कर रही है.

मृतका के माता-पिता का दर्द और न्याय की मांग

मृत महिला डॉक्टर के माता-पिता ने बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने दर्द को साझा करते हुए कहा कि उनकी बेटी के लिए न्याय की मांग में सुवेंदु अधिकारी उनका साथ दें. इस पर सुवेंदु ने भरोसा दिलाया कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे.