Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप केस के बाद हॉस्पिटल में सबूत मिटाए गए! बीजेपी नेता जफर ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
कोलकाता, 17 अगस्त : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ को लेकर कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. लेकिन, जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में एक जूनियर डॉक्टर की बेरहमी से हत्या हुई, उसने हमारे समाज को शर्मसार कर दिया.” यह भी पढ़ें : मप्र उच्च न्यायालय ने निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका रद्द करने का कांग्रेस विधायक का अनुरोध ठुकराया
उन्होंने कहा, “इस मामले पर एक बार भी ममता बनर्जी का कोई बयान नहीं आया है. ताज्जुब की बात है यह है कि वह विपक्षी दलों पर आरोप लगा रही हैं. ममता बनर्जी की सरकार सबूतों को नष्ट करने में लगी हुई है. हॉस्पिटल के रिनोवेशन के नाम पर सबूत नष्ट किए जा रहे हैं. सीबीआई को मामले में सबूत ही नहीं मिल पा रहा है.”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. इसे लेकर पूरे देश में डॉक्टरों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. हाईकोर्ट के आदेश पर अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.