मल्लपुरम (केरल): एक ओर जहां देश में धर्म को लेकर सियासत तेज है तो वहीं कुछ लोग दोनों समुदाय को आपस में मिलाने के प्रयास में जुटे हैं. दोनों समाज के कई लोग ऐसे उदाहरण पेश करते हैं जो सोहार्द की मिसाल बन जाती है. ऐसी ही मिसाल पेश की है केरल के मलप्पुरम जिले का विष्णु मंदिर ने जहां रमजान के दौरान मुस्लिम समाज के लिए इफ्तार का इंतजाम किया जाएगा. गुरुवार को मंदिर प्रशासन ने 500 से ज्यादा मुसलमानों के लिए इफ्तार का आयोजन किया है. मुस्लिमों को इफ्तार के लिए वेज बिरयानी, स्नैक्स, फल, जूस के अलावा रमजान की स्पेशल ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई है. इस पूरी व्यवस्था के लिए प्रशासन ने एक आयोजन समिति भी बनाई है.
मंदिर के पदाधिकारियों की माने तो वह ऐसा दोनों समुदाय के बीच अमन स्थापित करने के लिए कर रहे हैं. उन लोगों की हर साल ऐसा करने की योजना हैं. यह आयोजन मुस्लिम बाहुल्य गांव के सभी स्थानीय निवासियों के सपोर्ट से आयोजित किया जा रहा है. वैसे मंदिर प्रशासन ने केवल मुसलमानों को ही नहीं बल्कि सभी समुदाय के लोगों को इफ्तार में बुलाया है.
बता दें कि पिछले साल भी मंदिर प्रशासन ने इसी तरह के इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें 500 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी. पिछले साल जब मुस्लिम समुदाय के लोगों को पता चला था कि मंदिर प्रशासन ने इफ्तार का आयोजन किया है तो वे बड़ी तादात में वहां पहुंचे थे. पिछले साल भी मंदिर में शाकाहारी भोजन ही परोसा गया था.