कोच्चि में 4 करोड़ की रेंज रोवर उतारते वक्त शोरूम कर्मचारी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

कोच्चि के एक कार शोरूम में लॉरी से ₹4 करोड़ की रेंज रोवर उतारते समय एक कर्मचारी की कुचलकर मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब गाड़ी अचानक बेकाबू होकर आगे बढ़ गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह मानवीय भूल थी या गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी थी.

कोच्चि में एक कार शोरूम में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक कर्मचारी की एक महंगी गाड़ी के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब लगभग 4 करोड़ रुपये की एक नई नवेली रेंज रोवर कार को लॉरी (ट्रक) से नीचे उतारा जा रहा था. इस घटना के बाद पुलिस और मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट दोनों ने जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि यह हादसा किसी इंसान की गलती से हुआ या गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी थी.

क्या हुआ था उस दिन?

जिस कार से यह हादसा हुआ, वह एक रेंज रोवर वोग थी. घटना के दिन, तीन कर्मचारी इसे लॉरी से उतारने का काम कर रहे थे. अनशाद नाम का ड्राइवर गाड़ी के अंदर स्टीयरिंग संभाल रहा था, जबकि रोशन और अनीश नाम के दो कर्मचारी गाड़ी के दोनों तरफ खड़े होकर उसे गाइड कर रहे थे.

अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई और तेज़ी से आगे बढ़ गई. सामने खड़े रोशन इसकी सीधी चपेट में आ गए. इसके बाद गाड़ी पीछे की तरफ गई और यार्ड में लगी लोहे की बाड़ और बिजली के खंभों से जा टकराई. इस टक्कर में गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह खराब हो गया और उसके टायर भी फट गए.

इस हादसे में रोशन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अनीश को भी माथे और हाथ में चोटें आईं, लेकिन वो बाल-बाल बच गए.

क्या ड्राइवर की गलती थी?

हादसे के बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या गाड़ी उतार रहे कर्मचारियों को इसका अनुभव था. इस पर CITU कार ड्राइवर्स यूनियन ने बताया कि तीनों कर्मचारियों को गाड़ियां संभालने का 10 साल से भी ज़्यादा का तजुर्बा था. यूनियन के एक नेता ने कहा कि अनशाद और अनीश पहले भी इसी यार्ड में कई गाड़ियां उतार चुके हैं. इसलिए हादसे की पूरी जांच होनी ज़रूरी है.

अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं गाड़ी "शिपिंग मोड" में तो नहीं थी. यह एक खास सेटिंग होती है, जिसका इस्तेमाल गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट करते समय किया जाता है. हो सकता है कि इस मोड की वजह से गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ गया हो.

फिलहाल, पुलिस ने ड्राइवर अनशाद के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Share Now

\