KLF Opening Ceremony: शशि थरूर करेंगे दिल्ली में केएलएफ के उद्घाटन समारोह की मेजबानी

कांग्रेस नेता शशि थरूर 12 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेंगे.

Shashi Tharoor (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 25 नवंबर : कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) 12 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेंगे. यूनेस्को ने हाल ही में कोझिकोड को भारत में पहला 'साहित्य का शहर' घोषित किया है, इस सम्मान का श्रेय शहर की समृद्ध सांस्कृतिक टेपेस्ट्री को दिया जाता है, इसमें केएलएफ इस यात्रा में एक प्रमुख उत्प्रेरक के रूप में काम कर रहा है.

केएलएफ 2024 में तुर्की सम्मानित अतिथि देश के रूप में सुर्खियों में रहेगा. रूमी के घर कोन्या के मूल सूफी नर्तक, 25 से अधिक कलाकारों के साथ 13 जनवरी को कोझिकोड के समुद्र तटों पर मंचन करेंगे. यह भी पढ़ें : Covid-19 Vaccine: कोविड-19 वैक्सीन का उपयोग उम्मीद से कम- यूएस सीडीसी

उपस्थित वक्ताओं और लेखकों में एम.टी. वासुदेवन नायर, अरुंधति रॉय, कैलाश सत्यार्थी, पीयूष पांडे, टी.एम. कृष्णा, विक्कू विनायकराम, गुरुचरण दास, पलानीवेल त्यागराजन, अंकुर वारिकू, विलियम डेलरिम्पल, प्रकाश राज, मल्लिका साराभाई और अन्‍य शामिल होंगे. प्रसिद्ध लेखक प्रो. के सच्चिदानंदन महोत्सव निदेशक के रूप में कार्यभार का नेतृत्व करेंगे.

Share Now

\