Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत आज, राकेश टिकैत ने कहा- अगर इस बार रोका गया तो बैरिकेड तोड़कर जाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर होने वाली किसान महापंचायत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार से दो टूक कहा है कि अगर इस बार उन्होंने किसानों को रोकने की कोशिश तो किसान तोड़कर अंदर जाएंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits PTI)

Mujaffarnagar Kisan Mahapanchayat: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर यानी आज होने वाली किसान महापंचायत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार से दो टूक कहा है कि अगर इस बार उन्होंने किसानों को रोकने की कोशिश तो किसान बैरिकेड तोड़कर अंदर जाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इस किसान महापंचायत से पहले अपने सुरक्षा पुख्ता कर लिए हैं. किसानों की महापंचायत को देखते हुए योगी सरकार ने इलाके में पांच एसएसपी, सात एसपी समेत 40 पुलिस इंस्पेक्टर तैनात किए हैं.

बता दें बीते 9 महीनो से भी ज्यादा समय से देशभर के किसान मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसानों का ये आंदोलन आगावी विधानसभा चुनाव के नतीजों को प्रभावित कर सकता है. किसान नेता राकेश टिकैत 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुला रहे हैं. इस महापंचायत में लाखों की संख्या में किसानों पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों को महापंचायत में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता. अगर हमें रोकने की कोशिश की गई तो हम तोड़कर जाएंगे. यह भी पढ़े: Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा

वहीं राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि, इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. महापंचायत में व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 5000 वालंटियर्स लगाए गए हैं. साथ ही किसी प्रकार की आपात सूचना के लिए इमरजेंसी नंबर भी जारी किया गया है. वहीं कार्यक्रम स्थल के पास करीब 15 बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं. ताकि कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोग किसान नेताओं के भाषण को सुन सकें और उन्हें लाइव देख सकें. मुख्य कार्यक्रम स्थल के अलावा भी चार–पांच मैदानों की व्यवस्था की गई है. ताकि महापंचायत में शामिल होने आए किसानों को कोई समस्या ना हो.

सुरक्षा इंतजाम कड़े होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बीच एक सुगबुगी मची हुई है. रविवार को होने वाली इस महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में किसानों का जत्था गाजीपुर बार्डर, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर से मुजफ्फरनगर के लिए निकल चुका है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुलाए गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु समेत देश के विभिन्न राज्यों यहां किसान पहुंच रहे हैं.

Share Now

\