Delhi Shocker: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद सिर के बाद बाल काटने और चेहरे पर कालिख पोत सड़को पर घुमाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये घटना बुधवार की है और आरोपी इलाके में अवैध शराब बेचने वाले बताए जा रहे हैं. आरोप है कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म उसके साथ यह हरकत की गई. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वारदात को लेकर शाहदरा के डीसीपी आर सथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में चार महिलों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में संबंधित थाने में यौन शोषण और दुराचार का मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी आर सथिया सुंदरम ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन हुआ है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. यह भी पढ़े: Delhi Shocker: दिल्ली के बुद्ध विहार में 21 वर्षीय महिला से जिम में गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी आर सथिया सुंदरम ने कहा कि पुलिस मामले में कानूनी राय भी ले रही है. इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, मालीवाल ने कहा कि राजधानी से यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. स्वाति मालीवाल ने अपनी टीम के साथ अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात की और उसका बयान दर्ज किया. उन्होंने पीड़िता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.