Khatima Road Accident: खटीमा में ट्रक से टकराकर पलटी बस, 22 बच्चे घायल

उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ट्रक की टक्कर से एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे उसमें सवार करीब 22 बच्चे घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Road Accident (img: File photo)

खटीमा (उत्तराखंड), 14 अप्रैल : उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ट्रक की टक्कर से एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे उसमें सवार करीब 22 बच्चे घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि खटीमा चटिया फार्म में मुख्यमंत्री के सभास्थल के लिए जा रही एक बस बिगराबाग चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार 22 बच्चे घायल हो गए. घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : भाजपा के संकल्प पत्र को योगी ने बताया भारत का एंबिशन, कांग्रेस बोली झूठ का पुलिंदा

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह भी घायल बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद अस्पताल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चों के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया.

Share Now

\