कोरोना का कहर: केजीएमयू की नर्स COVID-19 पॉजटिव, सीसीएम यूनिट हुई बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को रात किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में एक नर्स कोरोना संक्रमित मिली है. नक्खास की रहने वाली नर्स में शुक्रवार से वायरस के लक्षण सामने आने लगे थे.

कोरोना का कहर: केजीएमयू की नर्स COVID-19 पॉजटिव, सीसीएम यूनिट हुई बंद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार को रात किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) में एक नर्स कोरोना संक्रमित मिली है. नक्खास की रहने वाली नर्स में शुक्रवार से वायरस के लक्षण सामने आने लगे थे. रविवार को आई जांच रिपोर्ट में नर्स के कोरोना पजिटिव होने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन वर्ड में भर्ती कर क्रिटिकल केयर मेडिसिन यूनिट (सीसीएम) को भी बंद कर दिया गया है. केजीएयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने नर्स के पॉजिटिव मिलने के बाद एहतियात के तौर सीसीएम सेनिटाइज करवाया गया है. साथ ही उनके संपर्क आने वाले 25 क्वारंटाइन किया गया है.

सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. आज इन सभी की र्पिोट आ जाएगी. नर्स के संबंध में सीएमओ को भी सूचना दे दी गई है ताकि उनके परिवार व घर के आसपास के लोगों को क्वारंटाइन कर जांच की जा सके. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की डॉक्टर ऋचा राजपूत को देना पड़ा अपने जिंदा होने का सबूत, महाराष्ट्र की डॉ. मनीषा पाटिल की मौत की खबरों के साथ वायरल हुई थी इनकी तस्वीर

जिस गली में उनका घर वहां भी सैनिटाइज और जरूरी बिन्दुओं को लागू करने को कहा गया है. सीसीएम विभाग में भर्ती सभी मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे. इनके तीमारदारों को पांचवीं मंजिल से नीचे नहीं जाने की हिदायत दी गई है. यहां अन्य लोगों के जाने पर भी रोक लगा दी गई है. यहां सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है.


संबंधित खबरें

Lucknow Hospital: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट, सुरक्षाकर्मियों ने जमकर पीटा, मरीज की हुई मौत (Watch Video)

VIDEO: हार्ट अटैक के बाद केजीएमयू हॉस्पिटल में आईसीयू बेड नहीं मिलने से मरीज की मौत, मरीज का इलाज के लिए हाथ जोड़ने का वीडियो वायरल

Ayodhya Gangrape Case: रेप पीड़‍िता की बिगड़ी तिबियत! अयोध्‍या से लखनऊ के KGMU रेफ़र- VIDEO

सावधान! पान मसाला खाने से हो सकता है किडनी स्टोन, Urology Experts ने दी चेतावनी

\