KFC In Ayodhya: अयोध्या में खुलेगा KFC का आउटलेट, माननी होगी यूपी सरकार की ये शर्त

यूपी सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर KFC केवल शाकाहारी चीजें बेचने का फैसला करता है तो उसे राम मंदिर क्षेत्र में स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी. शर्ते न मानने की दशा में उन्हें यहां जगह नहीं मिलेगी। क्योंकि हम यहां सिर्फ शाकाहारी खाद्य पदार्थ बेचने की अनुमति देते हैं. बता दें, यहां वर्तमान में KFC का स्टोर अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर स्थित है

KFC (Credit-Pixabay)

KFC In Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रामभक्तों को किसी तरह की समस्या न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे में रामनगरी में खाने-पीने के लिए कई देशी और विदेशी आउटलेट्स स्थापित किए जा रहे हैं. बस शर्त यह रखी जा रही है कि वह किसी भी हाल में यहां नॉनवेज न परोसें. डोमिनोज, पिज्जाहट के बाद अब अयोध्या में KFC का भी आउटलेट खुलने जा रहा है.

इस आउटलेट के खुलने के बाद विदेश से आने वाले पर्यटकों को उनके मनपसंद का खाना मिल सकेगा. इसके अलावा वह अयोध्या में भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

KFC को माननी होगी ये शर्तें

मनीकंट्रोल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर KFC केवल शाकाहारी चीजें बेचने का फैसला करता है तो उसे राम मंदिर क्षेत्र में स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी. शर्ते न मानने की दशा में उन्हें यहां जगह नहीं मिलेगी। क्योंकि हम यहां सिर्फ शाकाहारी खाद्य पदार्थ बेचने की अनुमति देते हैं. बता दें, यहां वर्तमान में KFC का स्टोर अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर स्थित है. यह भी पढ़े: Shri Ram Images, HD Wallpapers Free Download Online: प्रभु श्री राम की इन मनमोहक तस्वीरों के साथ अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का मनाएं जश्न, यहां से फ्री में करें डाउनलोड

'रामनवमी तक हर हफ्ते 11-12 लाख लोग आएंगे अयोध्या'

राज्य सरकार के मुताबिक, 17 अप्रैल को रामनवमी तक अयोध्या में हर हफ्ते 11 से 12 लाख लोगों के आने की संभावना है. उन्हें उनकी पसंद का खाना मिल सके इसके लिए प्रशासन हर तरह की व्यवस्था में लगा हुआ है. अयोध्या विकास प्राधिकरण चौधरी चरण सिंह घाट पर एक फूड प्लाजा बनाने की तैयारी भी चल रही है. इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. यह फरवरी के अंत तक तैयार हो सकता है.

अयोध्या में प्रमोट किया जा रहा है लोकल फूड

उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग के अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अयोध्या में ग्लोबल फूड ब्रांड्स के अलावा लोकल फूड को भी प्रमोट किया जा रहा है. कुछ फास्ट फूड रेस्टोरेंट बाटी-चोखा जैसे क्षेत्रीय खाने को बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. मंदिर परिषर क्षेत्र में बिसलेरी, हल्दीराम और पारले जैसी कंपनियां भी जल्द अपनी इकाइयां स्थापित करेंगी.

Share Now

\