केरल: खबर है कि केरल के कोझिकोड जिले के कुन्नामंगलम से विधायक और नेशनल सेक्युलर कॉन्फ्रेंस (National Secular Conference) के प्रदेश अध्यक्ष पीटीए रहीम (PTA Rahim) के बेटे और दामाद को सऊदी अरब में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, यह मामला हवाला डील से जुड़ा हुआ है और पुलिस ने इस विधायक के बेटे शबीर टी. पी. (Shabeer T P) और दामाद शबीर वयोली (Shabeer Vayoli) को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दोनों को दम्माम (Dammam) से गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि पीटीए रहीम के दामाद शबीर वयोली के पिता कोडुवली नगरपालिका में लेफ्ट विंग काउंसलर हैं. हालांकि ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि मुस्लिम लीग ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है और विधायक के वित्तीय स्रोतों के जांच की मांग की है.
उधर, अपने बेटे और दामाद की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह भी पढ़ें: केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एम आई शनवास का निधन
बता दें कि पीटीए रहीम भारतीय संघ मुस्लिम लीग (Indian Union Muslim League) के जिला समिति सचिव और ग्राम पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2011 के शुरुआत में एलडीएफ के समर्थन से पीटीए रहीम के नेतृत्व में नई पार्टी का गठन किया गया. इसका गठन दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के मकसद से किया गया था.