Kerala Weather Forcast: केरल में आज भी जारी रहेगी भारी बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट

आज के लिए, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 9 अगस्त के लिए, पठानमथिट्टा, अलापुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.

बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

तिरुवनंतपुरम: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि देश के दक्षिणी हिस्सों में भारी मानसूनी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया, केरल में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होगी. तटीय और आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 3 दिनों तक इसी तरह की स्थिति का अनुमान है. मौसम विभाग ने केरल ने अलग-अलग जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज के लिए, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 9 अगस्त के लिए, पठानमथिट्टा, अलापुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.

बता दें कि केरल में लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. पुलिस और अधिकारियों ने कहा कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. राज्य सरकार ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें: केरल में पिछले 24 घंटे में दो बड़े हादसे, इडुक्की में भूस्खलन के बाद कोझिकोड में विमान हादसा.

ANI का ट्वीट

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने आज घोषणा की है कि राजमला, इडुक्की में भूस्खलन की वजह से जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि भूस्खलन में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

इस हादसे में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (टीजीबी) की सहयोगी कंपनी कन्नन देवान हिल्स प्लांटेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (केडीएचपी) के कई चाय बागान कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य शुक्रवार सुबह से ही लापता हैं. इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Share Now

\