SSLC Result 2025 : केरल परीक्षा भवन (Kerala Pareeksha Bhavan) ने आज 9 मई 2025 को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एसएसएलसी (Secondary School Leaving Certificate) कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है. परिणाम औपचारिक रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए गए है. जिसके बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन के साथ-साथ आधिकारिक मोबाइल ऐप और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से 4 बजे देख सकेंगे.
इस साल एसएसएलसी परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में कुल 4,27,021 छात्र उपस्थित हुए थे. इस साल छात्रों का पास प्रतिशत 99.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 0.19 प्रतिशत कम है.
कहा देखे अपना एसएसएलसी परीक्षा परिणाम?
छात्र अपने केरल एसएसएलसी 2025 परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों में से किसी पर भी जा सकते हैं:
यह सभी वेबसाइटें छात्र की पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके मार्कशीट देखने और डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक प्रदान करेंगी.
केरल एसएसएलसी परिणाम 2025 ऑनलाइन कैसे देखें?
- केरल एसएसएलसी परिणाम 2025 की आधिकारिक साइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
- ‘एसएसएलसी परिणाम 2025’ केरल लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक परिणाम लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
- पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- अब केरल एसएसएलसी परिणाम 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- आगे के संदर्भ के लिए 10वीं परिणाम 2025 केरल का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें.
सफलम के ज़रिए परिणाम कैसे देखें?
- अपने डिवाइस पर ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर खोलें.
- ‘सफलम’ (Saphalam) ऐप खोजें और डाउनलोड करें.
- आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऐप पर रजिस्टर करें.
- परिणाम घोषित होने पर लॉग इन करें.
- एसएसएलसी परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि (अपने हॉल टिकट के अनुसार) दर्ज करें.
- अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
एसएमएस (SMS) के ज़रिए परिणाम कैसे देखें?
छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाएं.
- अब आप टाइप करें ‘KERALA10 <स्पेस> रोल नंबर’.
- इसे आप 5676750 पर भेजें.
- कुछ ही समय में आपका रिजल्ट एक टेक्स्ट मेसेज के ज़रिए आ जाएगा.
डिजिलॉकर से भी मिलेगी मार्कशीट
छात्र डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले digilocker.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
- लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.
- एजुकेशन सेक्शन में जाकर ‘केरला बोर्ड रिजल्ट 2025’ पर क्लिक करें.
- अब अपनी जानकारी दर्ज करें और रिजल्ट देखें.
अब क्या होगा अगला कदम?
जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, या किसी विषय में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा (Supplementary Exam) का अवसर दिया जाएगा, जिसे आमतौर पर ‘सेव ए ईयर’ परीक्षा के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा जिन छात्रों को अपने अंकों पर संदेह होगा या वह परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वह छात्र पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.













QuickLY