केरल पर फिर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट, सीएम ने कहा-सतर्क रहें
केरल सरकार द्वारा भारी बारिश और चक्रवातीय तूफान की संभावना के चलते तीन जिलों में रविववार (7 अक्टूबर) को रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कम दबाव के कारण अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तूफान या चक्रवात आ सकता है.
तिरुवनंतपुरम: बाढ़ की तबाही से केरल अभी उभरा भी नहीं था कि राज्य पर दूसरा बड़ा खतरा मंडरा रहा है. केरल सरकार द्वारा भारी बारिश और चक्रवातीय तूफान की संभावना के चलते तीन जिलों में रविववार (7 अक्टूबर) को रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कम दबाव के कारण अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तूफान या चक्रवात आ सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास चक्रवातीय तूफान आने की चेतावनी जारी की थी. इस चेतावनी के बाद केरल सरकार ने यह अलर्ट जारी किया गया है.
यह अलर्ट राज्य के तीन जिले इडुकी, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 से 8 अक्टूबर के बीच बीच राज्य में भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं. अरब सागर में बन रहे कम दबाव के कारण ऐसा होगा, जिसके चलते मछुआरों से समुद्र में न जाने की अपील की गई है.
मछुआरों से की संभल कर रहने की अपील
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि मौसम विभाग ने श्रीलंकाई तट के करीब अरब सागर में कम दबाव वाले क्षेत्र के बारे में चेतावनी जारी की है. इसके चक्रवाती तूफान आने की संभावनाएं हैं, और इसीलिए चेतावनी जारी की गई है. इसका केंद्र लक्षद्वीप के तट पर होगा. साथ ही सीएम ने इस दौरान मछुआरों से संभल कर रहने की अपील की. यह भी पढ़ें- भारत पहली बार आज 7 रोहिंग्याओं को वापस भेजेगा म्यांमार, रोकने के लिए SC में याचिका दायर
पर्यटकों को दी इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह
सीएम विजयन ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी हालात का अनुमान लगा रही है. केंद्रीय एजेंसियों से भी मामले में सहयोग मांगा गया है. साथ ही जिलों के प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने की हिदायत भी दे दी गई है.सीएम ने पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों, खास दौर पर मुन्नार की यात्रा फिलहाल न करने की सलाह दी है. यह भी पढ़ें- ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी महिला को दी अहम जिम्मेदारी, भारत को हो सकता है फायदा
मौसम विभाग ने 6 से 8 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.