Kerala Rains: भारी बारिश से 21 की मौत, दर्जनों अभी भी लापता- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
केरल में रेस्क्यू ऑपरेशन (Photo: ANI)

तिरुवनंतपुरम: केरल में बारिश तबाही मचा रही है. यहां भारी बारिश के चलते अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी लापता हैं. एनडीआरएफ की टीमों के अलावा सेना, वायुसेना और नौसेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. हालांकि, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रहीं हैं. रविवार को भी राज्य में बारिश जारी है. बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 21 लोगों की जान चली गई और कई क्षेत्रों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन के बाद दर्जनों लोग लापता हो गए.

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर अभियान में उनकी सहायता के लिए बचाव के प्रयास पूरे जोरों पर हैं. अधिकारियों के अनुसार, मध्य केरल में बारिश की स्थिति आंशिक रूप से कम हो गई है, कई जिलों में भूस्खलन और गंभीर जलभराव का खतरा अभी भी बना हुआ है.

अब तक 21 की मौत

भारी बारिश से जलभराव

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि राहत और बचाव अभियान जारी है; उन्होंने लोगों से राहत शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बारिश के कारण राज्‍य में बनी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सभी बांधों के जल स्तर की निगरानी कर रही है. मूसलाधार बारिश से तीन जिले- कोट्टायम, पथानामथिट्टा और इडुक्की सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

कोट्टायम और इडुक्की जिलों की सीमा से लगे पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन में कम से कम 22 लोगों के लापता होने की आशंका है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को अगले 24 घंटों के दौरान केरल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और इसके बाद और कमी आएगी.

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझीकोड के ग्यारह जिलों में भारी बारिश के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया गया है.