तिरुवनंतपुरम: केरल में बारिश तबाही मचा रही है. यहां भारी बारिश के चलते अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी लापता हैं. एनडीआरएफ की टीमों के अलावा सेना, वायुसेना और नौसेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. हालांकि, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रहीं हैं. रविवार को भी राज्य में बारिश जारी है. बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 21 लोगों की जान चली गई और कई क्षेत्रों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन के बाद दर्जनों लोग लापता हो गए.
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर अभियान में उनकी सहायता के लिए बचाव के प्रयास पूरे जोरों पर हैं. अधिकारियों के अनुसार, मध्य केरल में बारिश की स्थिति आंशिक रूप से कम हो गई है, कई जिलों में भूस्खलन और गंभीर जलभराव का खतरा अभी भी बना हुआ है.
अब तक 21 की मौत
#KeralaRains | Death toll due to heavy rains & landslide in Kerala stands at 21 (Kottayam-13 and Idukki- 8): State's Information & Public Relations Department
(File pic from Koottikkal, Kottayam district earlier today) pic.twitter.com/NKt0J3ZkcC
— ANI (@ANI) October 17, 2021
भारी बारिश से जलभराव
Kerala | Water-level in Muvattupuzha river rises due to heavy rainfall in Ernakulum district
India Meteorological Department has issued 'Yellow' alert for the district today. pic.twitter.com/fn2fMZLEhu
— ANI (@ANI) October 17, 2021
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि राहत और बचाव अभियान जारी है; उन्होंने लोगों से राहत शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Kerala: Army conducts rescue operations for missing persons in debris in Kavali, Kottayam. Navy Chopper with relief materials already airborne from INS Garuda towards rain-affected areas. Two Air Force Chopper Mi-17 are on standby at AF Station, Shangumugham: Defence PRO pic.twitter.com/H3M8cVVVps
— ANI (@ANI) October 17, 2021
बारिश के कारण राज्य में बनी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सभी बांधों के जल स्तर की निगरानी कर रही है. मूसलाधार बारिश से तीन जिले- कोट्टायम, पथानामथिट्टा और इडुक्की सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
कोट्टायम और इडुक्की जिलों की सीमा से लगे पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन में कम से कम 22 लोगों के लापता होने की आशंका है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को अगले 24 घंटों के दौरान केरल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और इसके बाद और कमी आएगी.
तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझीकोड के ग्यारह जिलों में भारी बारिश के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया गया है.