केरल नन रेप केस: आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल की बढ़ी जमानत, 6 जनवरी तक केस स्थगित

बिशप शनिवार को पहली बार कोर्ट के सामने पेश हुए थे. यह मामला 6 जनवरी, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 54 वर्षीय मुलक्कल को केरल की एक नन से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल (Photo Credit-ANI)

केरल (Kerala) की नन से रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल (Bishop Franco Mulakkal) की जमानत कोट्टायम कोर्ट ने बढ़ा दी है. बिशप शनिवार को पहली बार कोर्ट के सामने पेश हुए थे. यह मामला 6 जनवरी, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 54 वर्षीय मुलक्कल को केरल की एक नन से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बिशप फ्रैंको के खिलाफ कोर्ट में रेप केस में सुनवाई शनिवार से शुरू हुई. कोर्ट में पेश होने से पहले फ्रैंको ने चर्च में प्रार्थना भी की. बचाव पक्ष ने उनकी जमानत बढ़ाने की याचिका दी थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया.

आरोपी बिशप फ्रैंको पर साल 2014 और 2016 के बीच एक नन से बार-बार बलात्कार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. नन ने 27 जून, 2018 को आरोप लगाया था कि बिशप ने 2014-16 में उनका यौन शोषण किया था. इसके अगले दिन 28 जून को नन का बयान दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद: महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की सिफारिश करेगी पुलिस, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार.

6 जनवरी तक केस स्थगित-

आरोप के चलते बिशप मुलक्कल जांच के घेरे में हैं. जांच के आधार पर बिशप फ्रेंको के खिलाफ केस दर्ज हुआ और बिशप के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन लंबे वक्त से चल रहा है. फिलहाल बिशप जमानत पर बाहर हैं. बिशप के खिलाफ बंधक बनाने, रेप, अप्राकृतिक शारीरिक संबंध और आपराधिक साजिश का केस दर्ज है.

Share Now

\