केरल: राज्यसभा सांसद और मातृभूमि समूह के MD एमपी वीरेंद्र कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन
एमपी वीरेंद्र कुमार (Photo Credits: ANI)

केरल: राज्यसभा सांसद और मातृभूमि समूह (Mathrubhumi Group) के मैनेजिंग डायरेक्टर एमपी वीरेंद्र कुमार (MP Veerendra Kumar) का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया. वे 84 साल के थे. खबरों की माने तो वे पीछे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज केरल के कोझिकोड के किसी अस्पताल में उनका चल रहा था. गुरुवार को शाम को उनके सीने में दर्द होने के बाद उन्हें  कोझिकोड के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.  अस्पताल के डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू भी किया था. लेकिन अचानक से सीने में तेज दर्द होने के बाद उनकी सांस रुक जाने के बाद उनका निधन हो गया.

वीरेंद्र कुमार के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जायेगा. वहीं उनके निधन पर परिवार वालों के साथ उनके चाहने वाले लोगों ने शोक जताया हैं.  यह भी पढ़े: इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, राहुल गांधी-प्रकाश जावड़ेकर और सुप्रिया सुले सहित इन राजनेताओं ने भी ट्वीट कर जताया दुख

राज्यसभा सांसद वीरेंद्र कुमार  का निधन:

एमपी वीरेंद्र कुमार राज्यसभा सांसद होने के साथ ही वे मातृभूमि समूह एमडी थे. वे जनता दल (यूनाइटेड) के केरल इकाई के अध्यक्ष  रह चुके हैं. उनका जन्म केरल के वायनाड में 22 जुलाई  1936 में हुआ था. वे खुद कई किताबों के लेखक थे.