हेयर ट्रांसप्लांट के बाद जान पर बन आई; Flesh-Eating Bacteria का शिकार हुआ शख्स, कहां हुई गलती?

केरल के एर्नाकुलम जिले के 49 वर्षीय सी. सनिल ने अपनी झड़ती हुई हेयरलाइन को ठीक करने के लिए एक स्थानीय क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया. लेकिन यह निर्णय उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल बन गई.

Representational Image | Pixabay

Flesh-Eating Bacteria: केरल के एर्नाकुलम जिले के 49 वर्षीय सी. सनिल ने अपनी झड़ती हुई हेयरलाइन को ठीक करने के लिए एक स्थानीय क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया. लेकिन यह निर्णय उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल बन गई. पहले सेशन के बाद ही उनके सिर में तेज दर्द और जलन शुरू हो गई. डॉक्टरों ने पहले सिर्फ पेनकिलर और स्टेरॉइड्स दिए, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई. दूसरी जांच में पता चला कि सनिल के सिर में ‘Necrotising Fasciitis’ नामक फ्लेश ईटिंग बैक्टीरिया (Flesh-Eating Bacteria) फैल चुका है. यह एक तेजी से फैलने वाला संक्रमण है, जो शरीर के टिशू को खा जाता है. यह संक्रमण बहुत ही दुर्लभ और जानलेवा होता है.

हेयर ट्रांसप्लांट बना मौत का कारण; कानपुर में दो इंजीनियरों की मौत.

इसके लक्षणों में तीव्र दर्द, तेज बुखार, घाव से पस और बदबूदार रिसाव, सूजन और लालिमा, साथ ही थकावट और मतली शामिल हैं. ये लक्षण संक्रमण के तेजी से फैलने और शरीर के ऊतकों को नुकसान पहुंचाने की ओर संकेत करते हैं.

13 सर्जरी, स्किन ग्राफ्ट और वैक्यूम मशीन

इस खतरनाक संक्रमण को रोकने के लिए सनिल को 13 से अधिक सर्जरी करवानी पड़ीं, जिसमें स्किन ग्राफ्टिंग भी शामिल है. आज भी उनके सिर की कुछ हड्डियां खुली दिखाई देती हैं, और लगातार पस निकालने के लिए एक वैक्यूम मशीन लगानी पड़ती है. उनकी हालत अब भी गंभीर है, और इलाज जारी है.

संक्रमण हुआ कैसे?

विशेषज्ञों का मानना है कि हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान या उसके तुरंत बाद साफ-सफाई की कमी, गलत तरीके से इलाज या अस्वस्थ क्लिनिक वातावरण के कारण घावों में सूक्ष्मजीव (बैक्टीरिया) प्रवेश कर सकते हैं. आमतौर पर ये संक्रमण 2 से 5 दिन के भीतर उभरते हैं.

हेयर ट्रांसप्लांट इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?

अगर आपको ट्रांसप्लांट के कुछ दिनों बाद इनमें से कोई लक्षण दिखे, तो सतर्क हो जाएं:

किन कारणों से बढ़ता है इन्फेक्शन का खतरा?

संक्रमण से बचाव कैसे करें?

अगर आप हेयर ट्रांसप्लांट कराने की सोच रहे हैं, तो ये बातें जरूर ध्यान रखें:

हेयर ट्रांसप्लांट आज आम हो चुका है, लेकिन यह तभी सुरक्षित है जब आप सही जानकारी, सतर्कता और योग्य डॉक्टर का चुनाव करें. एक छोटी सी लापरवाही से जान जा सकती है या यह जिंदगी भर का दर्द बन सकता है.

Share Now

\