Kerala: भारी जल प्रवाह के बाद खोला गया इडुक्की बांध का शटर

जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश और जलस्तर बढ़ने के बाद रविवार को सुबह 10 बजे इडुक्की बांध के शटर खोल दिए गए. सुबह 9.55 बजे, सुबह 9.57 बजे और सुबह 9.59 बजे तीन साउंड अलार्म दिए जाने के बाद शटर खोले गए.

बारिश (Photo Credits: PTI)

तिरुवनंतपुरम, 7 अगस्त : जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश और जलस्तर बढ़ने के बाद रविवार को सुबह 10 बजे इडुक्की बांध के शटर खोल दिए गए. सुबह 9.55 बजे, सुबह 9.57 बजे और सुबह 9.59 बजे तीन साउंड अलार्म दिए जाने के बाद शटर खोले गए. 50,000 लीटर पानी (लगभग 50 क्यूसेक) छोड़ने के लिए बांध के एक शटर को अब 70 सेमी तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) द्वारा प्रबंधित इडुक्की बांध में 2,403 फीट पानी होता है और इसका ऊपरी नियम वक्र 2,383.54 फीट है.

जल स्तर अधिक होने के चलते शटर खोलने और पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया. राज्य के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टाइन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, सभी आवश्यक सावधानी बरती गई है और चेरुथोनी शहर के किनारे रहने वाले लोगों को रेड अलर्ट दिया गया है. हालांकि, लोगों को अभी तक अपने घरों से स्थानांतरित करने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन और बचाव विभाग हाई अलर्ट पर है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.' यह भी पढ़ें : अमित शाह के ओडिशा दौरे के लिए जोरशोर से चल रहीं तैयारियां

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल में 9 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना की चेतावनी दी है. इडुक्की जिला प्रशासन ने पहले ही पेरियार नदी के किनारे रहने वालों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

Share Now

\