केरल पहले से ही कोरोना से लाचार अब से जीका वायरस की भी मार, हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने बताया, अब तक 63 लोगों में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित

कोरोना की मार झेल रहे केरम में अब जीका वायरस की पुष्टि हुई है. यहां कई लोगों में जीका वायरस मिला है. केरल में अब तक कुल 63 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हो चुकी है. इस मामले में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में अभी तीन एक्टिव केस हैं. कई लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. हम मामले में पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री, वीना जॉर्ज, फाइल फोटो, क्रेडिट ANI

कोरोना की मार झेल रहे केरम में अब जीका वायरस की पुष्टि हुई है. यहां कई लोगों में जीका वायरस मिला है. केरल में अब तक कुल 63 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हो चुकी है. इस मामले में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में अभी तीन एक्टिव केस हैं. कई लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. हम मामले में पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले बीते दिनों केरल में जीका वायरस की संख्या 35 के करीब थी. इस वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. इससे पहले राज्य के एक हेल्थ वर्कर में भी जीका वायरस की पुष्टि हो चुकी है. 'कोरोना में अश्वगंधा कितना फायदेमंद', भारतीय वैज्ञानिक ब्रिटेन के साथ मिलकर करेंगे रिसर्च

राज्य के तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी प्रयोगशाला, अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) और कोयंबटूर में माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों में वायरस की पुष्टि हुई है.

वहीं दूसरी ओर केरल में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है. देश में रोजाना मिलने वाले नए केसों में करीब 50 फीसदी आंकडे अकेले केरल से आ रहे हैं. केरल में बीते चार दिनों से लगातार कोरोना वायरस के मामले 20 हजार से ज्यादा आ रहे हैं.

Share Now

\