Nipah Virus: केरल की सरकार उठाएगी बीमार मरीजों का पूरा खर्च
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को यहां एक सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार कोझीकोड व मल्लपुरम में निपाह का इलाज करा रहे सभी लोगों के चिकित्सा बिल का भुगतान करेगी.
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को यहां एक सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार कोझीकोड व मल्लपुरम में निपाह का इलाज करा रहे सभी लोगों के चिकित्सा बिल का भुगतान करेगी. उन्होंने कहा कि बीमारी के प्रकोप के बाद राज्य स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा इसके प्रसार को रोकने के लिए किया गया प्रयास वास्तव में उत्साहजनक है और इन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व समर्पण का प्रदर्शन किया है.
उन्होंने कहा कि अतीत में इसके हमले वाले देशों में तत्काल इस पर काबू नहीं किया गया.
विजयन ने कहा, "हमने पाया है कि इसके प्रभावी रोकथाम व स्वास्थ्य पेशेवरों के कार्य से निपाह को फैलने से रोका जा सका है. अब किसी डर या दहशत की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार इन मरीजों के सभी खर्च का वहन करेगी, जिनका निपाह का इलाज चल रहा है."
केरल सरकार ने विशेष फूड किट वितरित करने का फैसला किया है, क्योंकि कोझीकोड इससे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और यहां 13 मौतें हुई हैं. इसके अलावा मल्लपुरम में तीन लोगों की मौत हुई है.
विजयन सोशल मीडिया पर कुछ तत्वों द्वारा की गई शरारत की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अक्षम्य व अनुचित है.
निपाह के 18 सकारात्मक मामलों में से 16 की मौत हो चुकी है, बाकी के दो मरीजों का कोझीकोड के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनके स्वास्थ्य में सुधार है. इसके अलावा करीब 2000 लोग जिनके प्रभावित लोगों के संपर्क में आने की सूचना है, उन पर निगरानी रखी जा रही है.
इससे पहले विधानसभा सत्र के पहले दिन कोझीकोड के विपक्षी विधायक पी.अब्दुल्ला सदन में मास्क व दस्ताने पहन कर गए. इसकी विजयन व स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा ने निंदा की. दोनों ने इसे राज्य सरकार के प्रयासों का अपमान करार दिया.
लेकिन मामले में दखल देते हुए विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि अब्दुल्ला कोझीकोड के लोगों के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं और यह अपमान नहीं है.