मोदी सरकार को घेरने का प्लान हुआ चौपट, UAE ने कहा- केरल के लिए 700 करोड़ की मदद तय नहीं
तबाही के मंजर ( Photo Credit: PT I)

नई दिल्ली. केरल में आई बाढ़ से तबाही के बाद से देश में इस बात की बहस छिड़ी है कि यूएई से मदद ली जाए या नहीं. पहले खबर आई थी कि यूएई केरल को 700 करोड़ की मदद देने वाला है. लेकिन अब यूएई के राजदूत अहमद अलबाना का कहना है कि मदद के लिए अब तक को अधिकारिक रकम तय ही नहीं की गई है. वहीं केंद्र ने साफ कर दिया है कि विदेशी सरकारों से वित्तीय सहायता स्वीकार नहीं करेगा.

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के मुताबिक, राजदूत अहमद अलबन्ना ने कहा कि केरल बाढ़ के बाद चल रहे रिलीफ ऑपरेशन का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, अभी इन सब पर विचार हो रहा है. वहीं जब उनसे पुछा गया कि इसका मतलब आपकी तरफ कोई घोषणा नहीं की गई है तो उन्होने कहा हां यह सही हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल पुछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि अभी यूएई ने 700 करोड़ की किसी राशि का ऐलान नहीं किया है. उन्होंने कहा इस नहीं कोई फाइनल फैसला लिया गया है. वहीं इस जवाब के बाद देश के सियासी गलियारे में फिर से चर्चा शुरू हो गई है.

बता दें कि भारत सरकार और जनता के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मालदीव ने एकजुटता दिखाते हुए 50,000 डॉलर की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी 100 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. वहीं देशभर से अपने हिसाब से केरल सरकार की मदद कर कर रहे हैं.