तिरुवनंतपुरम: केरल में पिछले कई दिनों से शुरु भारी बारिश और बाढ़ से हालत बिगड़ते ही जा रहें हैं. अब तक केरल में भारी बारिश और बाढ़ से करीब 324 लोगों की जान जा चुकी है. केरल में मचे इस तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पहुंच कर हवाई यात्रा के द्वारा बाढ से प्रभावित इलाकों का जायजा ली या. हवाई यात्रा खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री केजे एल्फोंस और दूसरे अधिकारियों के साथ बाढ़ और राहत कार्यों को लेकर समीक्षा करने के लिए एक बैठक की. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने 500 करोड़ रुपए की मदद राशी देने का ऐलान किया .
केरल में पिछले दो हफ्ते से हो रही तेज बारिश और बाढ़ से अब तक करीब 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. राज्य सरकर ने केंद्रे सरकार से मदद के तौर पर 2000 करोड़ रुपए की मदद मांगी थी. प्रधानमंत्री के दौरे बाद फिलहाल 500 करोड़ रुपए मदद के तौर दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा घोषित इस सहायता राषि में में मृतक परिवार को दो लाख रुपए तो वही घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of flood affected areas. PM has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh per person to the next kin of the deceased and Rs.50,000 to those seriously injured, from PM’s National Relief Funds (PMNRF). #KeralaFloods pic.twitter.com/T6FYNVLmMu
— ANI (@ANI) August 18, 2018
वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने केरल में बाढ़ पीड़ितों और संकटग्रस्त राज्य को वापस पटरी पर लाने के लिए दो करोड़ दान में दिए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. एसबीआई ने अपने सभी 270,000 कर्मचारियों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और बैंक बराबर राशि का योगदान देगा.
The State Bank of India (SBI) has donated Rs 2 crore to Chief Minister's Distress Relief Fund (CMDRF) and announced waiver of fees and charges on services offered by the bank in Kerala. #KeralaFloods pic.twitter.com/I47nNTQPPA
— ANI (@ANI) August 18, 2018
इसके अलावा एसबीआई ने सीएमडीआरएफ को भेजी गई निधि पर लगने वाले सभी शुल्कों को छोड़ने का फैसला किया है. बैंक ने एक महीने के लिए राहत देते हुए मौजूदा ग्राहकों के एक्सप्रेस क्रेडिट बढ़ा दिया है. पीओएस पर नकदी देने की सुविधा कर दी गई है ताकि लोग राज्य में दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2,000 रुपये का लाभ उठा सके.
बता दें कि बाढ़ प्रभावित राज्य में कम से कम 180 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. पिछले 10 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते 12 जिलों में तबाही का मंजर है.