नई दिल्ली: केरल में आई सदी की सबसे बड़ी त्रासदी ने जन जीवन को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस बाढ़ ने केरल में जन-जीवन को इस तरह अस्त-व्यस्त किया है कि यहां के लोग हर मायने में सबसे पीछे पहुंच चुके हैं. केरल में अब बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए जोर-शोर से काम हो रहा है. बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए राहत का काम तेज कर दिया गया है. केरल में आई इस भीषण बाढ़ के बाद लोग राहत के लिए जिस तरह से आगे आ रहे हैं वह एक मिसाल है. पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक आपदा राहत कोष में एक हजार करोड़ से अधिक की राशि आ चुकी है. उन्होंने कहा कि गुरूवार रात 8 बजे तक राहत कोष में 1,026 करोड़ रुपये आ गए है.
4.76 लाख लोगों मे मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया है. 1,026 करोड़ में 145.17 करोड़ की पेमेट डिजिटल माध्यम से भेजी गई है. 46.04 करोड़ रुपए यूपीआई से भेजा गया है. सबसे ज्यादा 835.86 करोड़ रुपए राहत कोष में सीधे जमा किए गए हैं या चेक भेजा गया है. बता दें कि केरल में आई इस आपदे में अब तक 483 लोग अपनी जान गंवा चुके है. फिलहाल 14.50 लाख लोग तीन हजार राहत कैंपों में रहने के लिए मजबूर हैं.
Cabinet has decided to appoint KPMG as consultant partner in rebuilding Kerala: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan during a press conference in Trivandrum #KeralaFloods pic.twitter.com/YzQVp1xZ3y
— ANI (@ANI) August 31, 2018
To help small scale traders, a loan of Rs 10,00,000 will be arranged. People will be given Rs 1,000,00 interest-free loan to purchase household items. This amount will be allotted through Kudumbashree mission: Kerala CM Pinarayi Vijayan in Trivandrum #KeralaFloods pic.twitter.com/NgswW8xu25
— ANI (@ANI) August 31, 2018
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा है कि बाढ़ से नुकसान का अनुमान कहीं ज्यादा है. बाढ़ में अभी भी 14 लोग लापता हैं. हालांकि बाढ़ का पानी राज्य के लगभग सभी हिस्सों में कम हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि नए आंकड़ों के मुताबिक अब 59,296 लोग 305 राहत शिविरों में रह रहे हैं. कुल 57 हजार हेक्टेयर कृषि फसलें बर्बाद हो गईं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मौसम विभाग ने बारिश से संबंधित पर्याप्त चेतावनी दी थी, लेकिन अप्रत्याशित बारिश ने जल प्रलय ला दिया.
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि हम दुनिया भर में रह रहे मलयाली लोगों से अप्रोच करेंगे और हमारे मंत्री विदेश यात्रा पर जाएंगे और वहां रह रहे लोगों से केरल के लिए फंड इकट्ठा करेंगे, मदद मांगेंगे.
जल्द किया जाएगा केरल का पुननिर्माण
मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने बताया, "कैबिनेट ने KPMG को सलाहकार साझीदार नियुक्त करने का फैसला किया है, ताकि केरल का पुनर्निर्माण किया जा सके..." साथ ही मुख्यमंत्री विजयन ने यह भी कहा कि पंबा टाउन को दोबारा खड़ा करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा. साथ ही तीर्थयात्रा के मौसम से पहले सबरी माला मंदिर के काम को भी यह कमेटी पूरा करेगी.
विजयन ने यह भी कहा कि छोटे व्यापारियों की मदद के लिए दस लाख तक के लोन की व्यवस्था की गई है. घरेलू सामान खरीदने के लिए एक लाख तक के लोन पर लोगों को कोई ब्याज नहीं लगेगा.