केरल से आई अच्छी खबर: बाढ़ से बर्बाद हुए 1.31 लाख घरों की सफाई पूरी, 23.36 लाख  घर हुए रोशन
केरल बाढ़ (Photo credits: twitter)

तिरुवनंतपुरम: केरल में आई भारी बारिश का कहर लगभग थम गया है. बाढ का पानी अब  धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है, वहां के लोग भी अब राहत की सांस ले रहें हैं. लेकिन अभी भी लाखों लोग राहत शिविरों में ठहरे हुए है. इस बीच खबर है कि राहत शिविरों में ठहरने को मजबूर लोग अपने घरों में वापस से जा सके राज्य सरकार लोगों के घरों को मरम्मत और बिजली सप्लाई देने का काम  शुरु कर दिया हैं. सरकार द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक अब तक सरकार ने 31 फीसदी घरों की मरम्मत और सफाई कर चुकी है. वही तेज बारिश और बाढ़ से खराब हुए  बिजली के कनेक्शन्स के मरम्मत का काम भी युद्ध स्तर पर चालू है.

केरल सरकार द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक 1,31,683 घरों की मरम्मत और सफाई का कार्य किया जा चुका है. केरल में आए बाढ से करीब 31 फीसदी घर बर्बाद हो गए थे. वही इस बाढ़ में कुल 25.6 लाख बिजली के कनेशन खराब हुए थे. इनमें अब तक 23.36 लाख कनेक्शन्स मरम्मत करने के बाद दुबारा से बिजली पहुचा दी गई है. तेज बारिश और बाढ़ से राज्य में करीबी 16,158 ट्रांसफॉर्मर काम करना बंद कर दिया था. इसमें से 14,314 ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के बाद काम करने शुरु कर दिए है.

गौरतलब हो कि केरल में आई इस भारी बाढ़ में अब तक 417 लोगों की जान जा चुकी है तो करीब 36 लोग इस बाढ़ से लापता हो गए हैं. इनका अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है. वही केरल सरकार को इस बाढ़ से करीब 35 हजार करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जो इस राज्य का सालान बजट के कभी ना कही बराबर है.