कोच्चि में नवजात बच्चे को मां-बाप ने चर्च के बाहर लावारिस छोड़ा, घटना कैमरे में कैद

पुलिस की जांच में बिट्टू ने बताया कि उसने और उसकी पत्नी ने बदनामी के डर से ऐसा किया. उनके दोस्त और स्थानीय लोग उसकी पत्नी के बार-बार गर्भवती होने के कारण कथित रूप से उनका मजाक उड़ाया करते थे

कोच्चि में नवजात बच्चे को मां-बाप ने चर्च के बाहर लावारिस छोड़ा, घटना कैमरे में कैद
सीसीटीवी फुटेज में एक कपल चर्च में अपने बच्चे को छोड़कर जाता दिखाई दिया था (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: भारत के दक्षिणी राज्य केरल में एक ऐसी घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसे देखकर इंसानियत शर्मसार हो जाएगी. वहां एक 32 साल के व्यक्ति ने अपने दो दिन के नवजात शिशु को चर्च के बाहर छोड़ दिया. पुलिस ने मामले में बिट्टू और उसकी पत्नी प्रतिभा को शनिवार सुबह त्रिशूर जिले से गिरफ्तार कर लिया. कपल यह बच्चा केवल इसलिए नहीं चाहते थे क्योंकि यह उनका चौथा बच्चा था और इसकी वजह से समाज में उनकी बदनामी होती थी. बच्चे के पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं और बाल न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस की जांच में बिट्टू ने बताया कि उसने और उसकी पत्नी ने बदनामी के डर से ऐसा किया. उनके दोस्त और स्थानीय लोग उसकी पत्नी के बार-बार गर्भवती होने के कारण कथित रूप से उनका मजाक उड़ाया करते थे. बिट्टू के अपने बच्चे को एडपल्ली के सेंट जॉर्ज फोरेन चर्च के बहार छोड़ने का विडियो भी वायरल हुआ था. विडियो में बिट्टू अपने नवजात बच्चे को चर्च के बहार छोड़कर जाता दिखाई दे रहा है.

बहरहाल पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है. वहीं, बच्चे को चर्च प्रशासन ने नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. ख़बरों के मुताबिक बच्चा स्वस्थ है. अपने चौथे बच्चे के बारे में इस दंपती ने अपने रिश्तेदारों को खबर नहीं की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Kainchi Dham: नैनीताल से कैंची धाम तक की यात्रा होगी आसान, पर्यटन विभाग ने सरकार को भेजा रोपवे का प्रस्ताव

Free AI Training: केंद्र सरकार का बड़ा एलान! 10 लाख लोगों को मिलेगी फ्री एआई ट्रेनिंग, CSC से मिलेगी डिजिटल ताकत (Watch Video)

Mumbai Water Lakes Update 17 July: महाराष्ट्र में बारिश के बीच मुंबई की झीलों में जमा हुआ 80 फीसदी से ज्यादा पानी, दो डैम ओवरफ्लो!

Bihar Free Bijli: बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

\