केरल के तिरुवनंतपुरम में CAA-NRC के खिलाफ आयोजित मानव श्रृंखला में सीएम पिनाराई विजयन हुए शामिल

एलडीएफ ने उत्तरी केरल के कसारगोड से सुदूर दक्षिणतम हिस्से कालियाक्कविलाई तक मानव श्रृंखला बनायी.मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और भाकपा नेता कनम राजेंद्रन ने तिरूवनंतपुरम में इस प्रदर्शन में भाग लिया

मानव श्रृंखला में हिस्सीसा लेते हुए सीएम पिनाराई विजयन(Photo Credits ANI)

तिरुवनंतपुरम: संशोधित नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग करते हुए केरल में रविवार को गणतंत्र दिवस पर माकपा की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने उत्तरी हिस्से से 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया. एलडीएफ ने उत्तरी केरल के कसारगोड से सुदूर दक्षिणतम हिस्से कालियाक्कविलाई तक मानव श्रृंखला बनायी.मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और भाकपा नेता कनम राजेंद्रन ने तिरूवनंतपुरम में इस प्रदर्शन में भाग लिया. एलडीएफ ने दावा किया कि इस मानव श्रृंखला में करीब 60-70 लाख लोगों ने हिस्सा लिया.

यह मानव श्रृंखला चार बजे बनायी गयी जिसके बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी. बाद में केंद्र सरकार के प्रयासों से संविधान को बचाने की शपथ ली गयी.

Share Now

\