Kerala Minister VS Sunil Kumar Tests Positive For COVID-19: केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार कोरोना पॉजिटिव, इसके पहले दो और मंत्री पाए जा चुके हैं संक्रमित

केरल के राज्य कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार का बुधवार को कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही वे कोरोना संक्रमित होने वाले राज्य के तीसरे मंत्री हो गए हैं

केरल के राज्य कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार (Photo Credits Twitter)

तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्य कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार (VS Sunil Kumar) का बुधवार को कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव (COVID-19 Positive) आया है. इसके साथ ही वे कोरोना संक्रमित होने वाले राज्य के तीसरे मंत्री हो गए हैं। कोरोना महामारी के दौरान कुमार बेहद सक्रिय रहे हैं.  वे अप्रैल से ही एनार्कुलम जिले में कोविड-19 रोकने की सभी गतिविधियों का नेतृत्व कर रहे हैं और राज्य की राजधानी और एनार्कुलम के बीच लगातार यात्रा करते रहे हैं.

पिनाराई विजयन केबिनेट में कोरोना संक्रमित होने वाले कुमार तीसरे मंत्री हैं। इससे पहले वित्त मंत्री थॉमस इस्साक और उद्योग मंत्री ई.पी. जयराजन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। ये दोनों अब ठीक हो चुके हैं और अपने काम पर लौट आए हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Scare: बैंकाक से दिल्ली की स्पाइस जेट SG-88 फ़्लाइट में था कोरोनोवायरस संक्रमित यात्री, लैंडिंग के बाद किया गया अलग

कुमार का परीक्षण ऐसे समय में पॉजिटिव आया है जब राज्य में कोविड के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं.  वर्तमान में राज्य में 40,382 सक्रिय मामले हैं और 1,01,731 लोग ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\