Kerala: केरल से गोवा घूमने आए व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

केरल के 35 वर्षीय एक पर्यटक की गोवा के मीरामार समुद्र तट के पास बिजली गिरने से मौत हो गई. वह अपने परिवार के साथ गोवा घूमने आए थे. मृतक की पहचान केरल के एर्नाकुलम निवासी अखिल विजयन (35) के रूप में हुई है.

(Photo : X)

पणजी, 16 मई : केरल के 35 वर्षीय एक पर्यटक की गोवा के मीरामार समुद्र तट के पास बिजली गिरने से मौत हो गई. वह अपने परिवार के साथ गोवा घूमने आए थे. मृतक की पहचान केरल के एर्नाकुलम निवासी अखिल विजयन (35) के रूप में हुई है.

पुलिस ने कहा, ''मंगलवार की रात अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे अखिल, उनकी पत्नी और एक पुरुष मित्र समुद्र तट के पास गिर गए. अखिल बेहोश हो गए, उन्हें एम्बुलेंस से सात किलोमीटर दूर बम्बोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'' यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Rain Update: तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट

पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में अखिल की मौत का कारण 'बिजली का झटका' बताया गया है. मीरामार समुद्र तट पर हमेशा पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रहती है, जो राजधानी पणजी से तीन किलोमीटर दूर है. हर साल लगभग आठ मिलियन पर्यटक तटीय राज्य में आते हैं.

Share Now

\