कांवड़ यात्रा से पहले सीएम योगी सख्त: माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई का दिया आदेश, DJ में फिल्मी गानों पर लगाया बैन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले बुधवार को प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी यात्रा के दौरान सूबे में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिवभक्तों के लिए डीजे पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन उन्हें केवल भजन बजाने की अनुमति होगी और वह भी एक सिमित आवाज तक के लिए मान्य होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पवित्र कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू होने से पहले बुधवार को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी यात्रा के दौरान सूबे में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के आदेश दिए है. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिवभक्तों के लिए डीजे पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन उन्हें केवल भजन बजाने की अनुमति होगी और वह भी एक सिमित आवाज तक के लिए मान्य होगी.

वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा “कांवड़ यात्रा में डीजे व माइक पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा किन्तु स्थानीय अधिकारी यह अवश्य सुनिश्चित कराएं कि कांवड़ यात्रा के दौरान भजन ही बजे. साथ ही डीजे की आवाज इतनी रहे जितनी कर्ण प्रिय लगे.”

उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि शांति व सौहार्दपूर्ण कांवड़ यात्रा सम्पन्न कराएं. साथ ही जो लोग अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. योगी ने आगे कहा कि जिलाधिकारी प्रमुख शिवालयों की साफ-सफाई के साथ जरूरत के अनुसार वहां बिजली, पानी, महिलाओं की सुरक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करें.

यह भी पढ़े- राजस्थान में कावड़ियों पर पथराव से भड़की हिंसा, लगा कर्फ्यू

गौरतलब हो कि महीने भर चलने वाली कांवड़ यात्रा 17 जुलाई से शुरू हो रही है. गौरतलब हो कि पिछले साल कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया था. कांवड़ियों ने बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में ऐसा बवाल किया कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सीधे कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

Share Now

\