First Woman Bus Driver of Jammu and Kashmir: पूजा देवी बनीं जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस चालक, साबित किया लड़कियां नहीं है लड़कों से कम
आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है. समय के साथ हर जगहों पर महिलाएं अपना नाम रोशन कर रही हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. ऐसा ही एक मामला जम्मू कश्मीर के कठुआ से सामने आया है. दरअसल पूजा देवी जम्मू-कश्मीर की पहली महिला चालक बनी हैं. पूजा की सोशल मीडिया सहित हर जगह लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
श्रीनगर, 25 दिसंबर. आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है. समय के साथ हर जगहों पर महिलाएं अपना नाम रोशन कर रही हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. ऐसा ही एक मामला जम्मू कश्मीर के कठुआ से सामने आया है. दरअसल पूजा देवी जम्मू-कश्मीर की पहली महिला चालक (First Woman Bus Driver of Jammu and Kashmir) बनी हैं. पूजा की सोशल मीडिया सहित हर जगह लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि पूजा देवी ने ड्राइविंग सीखा और बड़ी गाड़ी चलाने का सपना उन्होंने पूरा कर लिया. जम्मू-कश्मीर के कठुआ की रहने वाली पूजा देवी सूबे की पहली महिला चालक हैं जो व्यावसायिक चालक के तौर पर बस चला रही हैं. उन्होंने यह मुकाम जम्मू से कठुआ और कठुआ से जम्मू के बीच चलने वाली बस को चलाकर हासिल किया है. पूजा देवी को बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उनकी तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है. यह भी पढ़ें-Rafale Squadron's First Woman Fighter Pilot: शिवांगी सिंह बनी राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट, जानें बनारस की बेटी की इस कामयाबी की कहानी
केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह का ट्वीट-
वहीं पूजा देवी ने कहा कि पहले जब वो ड्राइविंग करती थी तो उनके परिवार और आसपास के लोग उनका विरोध करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. वे पूजा का हौसला बढ़ा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार पूजा इससे पहले कुछ महीने जम्मू-कठुआ के बीच ट्रक भी चला चुकी हैं. पूजा देवी की इस कहानी से हर महिला को प्रेरणा लेनी चाहिए. वैसे दुनिया में हर चीज मुमकिन है बस आपमें उसे हासिल करने की लगन होनी चाहिए.