बुधवार को लखनऊ में कश्मीरी युवक से मारपीट मामले में पूर्व क्रिकेटर गौरम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की निंदा की है. बता दें कि लखनऊ (Lucknow) के डालीगंज पुल के ऊपर ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की गई, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने उसे बचाया. ये विक्रेता हर साल यहां अखरोट और कालीन बेचने आते हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमे एक शख्स कश्मीरी युवक को मरता हुआ नजर आ रहा है.
बहरहाल, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की है. उन्होंने दिखा है कि दिन के उजाले में हुई ये घटना शर्मनाक है, क्या हम एक नया राष्ट्रवाद स्थापित कर रहे हैं? सिर्फ़ हमारा ही नहीं,उनका भी है ! ‘ये भारत है.’
Broad day light, bashing a Kashmiri trader in his own country ! Disgrace ! Are we setting a new nationalism ? सिर्फ़ हमारा ही नहीं,उनका भी है ! ‘ये भारत है’
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 7, 2019
बता दें कि इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एक आरोपी बजरंग सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि "आरोपियों ने उन्हें कश्मीरी बताकर कहा कि वे लोग सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकते हैं. पीड़ित शख्स का नाम अब्दुल नायक है जो कुलगाम का रहने वाला है. उसके साथी की भी पिटाई की गई."