25 साल पहले देश से भागा कश्मीरी आतंकी एजाज अहमद अहंगर ऐसे पकड़ा गया
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कई खूंखार आतंकियों को मार गिराया है. इन आतंकियों के मारे जाने से आतंकवाद की जड़े कमजोर होने लगी हैं. वहीं सुरक्षाबल लगातार ऐसे देश के दुश्मनों का खात्मा करते जा रहे हैं. लेकिन कई आतंकवादी ऐसे भी थे जो फरार हो गए थे. जम्मू-कश्मीर से भागे इन आतंकियों की तलाश खुफिया विभाग को लंबे समय से है. इसी कड़ी में 25 साल से फरार आतंकवादी एजाज अहंगर अफगानिस्तान के काबुल से पकड़ा गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक एजाज अहंगर को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (NDS) ने कंधार में राजधानी काबुल से लगभग 500 किलोमीटर दूर गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही ISKP चीफ भी गिरफ्त में आया है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कई खूंखार आतंकियों को मार गिराया है. इन आतंकियों के मारे जाने से आतंकवाद की जड़े कमजोर होने लगी हैं. लेकिन कई आतंकवादी ऐसे भी थे जो फरार हो गए थे. जम्मू-कश्मीर से भागे इन आतंकियों की तलाश खुफिया विभाग को लंबे समय से है. इसी कड़ी में 25 साल से फरार आतंकवादी एजाज अहमद अहंगर अफगानिस्तान के काबुल से पकड़ा गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक एजाज अहंगर को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (NDS) ने कंधार से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही ISKP चीफ भी गिरफ्त में आया है.
आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के नामी कमांडरो एजाज अहंगर का नाम शामिल था. 1995 के दौरान एजाज अहंगर एक सक्रिय आतंकवादी के तौर पर पहचाना जाता था. एजाज अहंगर श्रीनगर में नवाकदल इलाके का रहने वाला है और उसने 1990 में आतंकवाद की राह को चुना. एजाज अहंगर ने आतंकवाद की ट्रेनिंग पहले पाकिस्तान और उसके बाद अफगानिस्तान में ली थी. आतंकी ट्रेनिंग पूरी कर के कश्मीर लौटने पर एजाज अहंगर पुलिस के हाथ लगाया था और उसे जेल भेज दिया गया. अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही एजाज अहंगर आइएसआइएस का गुर्गा बन गया था.
लेकिन साल 1995 के बाद एजाज अहंगर एक दिन अचानक गायब हो गया. जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. फिर कुछ खबरें आई कि एजाज ने अलकायदा ज्वाइन कर लिया है. लेकिन उसके बाद उसके आइएसआइएस से जुड़ने की खबरें भी आई और अफगानिस्तान में एक सक्रिय आतंकी बन चूका था. लेकिन एक बार काबुल में उसकी गिरफ्तारी के बाद खुफिया विभाग की भौंहे तन गई हैं.