शोपियां, 4 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित दुकानदार (Kashmiri Pandit Shopkeeper) पर गोलीबारी कर उसे घायल (Kashmiri Pandit Shot by terrorists) कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आतंकी हमले में शोपियां के चोटीगाम गांव के बाल कृष्ण के हाथ और पैर में चोटें आईं. उसे श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई. हमले सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले चित्रागाम में सोमवार शाम आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बलजी पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बलजी को तीन गोलियां लगी हैं. गंभीर हालत में घायल को श्रीनगर के अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है. पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक सोनू कुमार बलजी ने कश्मीर से पंडितों के विस्थापन के दौरान भी घाटी नहीं छोड़ी थी. वह पिछले 30 साल से कश्मीर में रह रहे थे.
Indian Army Doctors taking care of the Kashmiri Pandit terror attack victim Bal Krishan at 92 Base Hospital in Srinagar after being attacked in Shopian near his Medical Shop. The victim asks the doctor to remove the bullet from his leg. Bal Krishan has four GSWs. In safe hands. pic.twitter.com/TKC7vReFsZ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 4, 2022
🔴#BREAKING | Kashmiri Pandit shopkeeper injured after being shot by terrorists in Shopian in Jammu and Kashmir; fourth attack in last 24 hours
— NDTV (@ndtv) April 4, 2022
इसके अलावा घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों ने 7 लोगों को गोली मारी है. इन घटनाओं में पुलवामा में 4 गैरस्थानीय मजदूर, श्रीनगर में 2 सीआरपीएफ जवान और अब शोपियां में एक कश्मीरी पंडित घायल हुए हैं.
कश्मीरी पंडित पर हमले की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा "यह हार्ड कोर इस्लामिक एजेंडा है ताकि पूरी तरह से कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलाकर कराया जाए इसी एजेंडे के तहत गैर स्थानीय मजदूरों पर भी हमला किया गया."