Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले में आज सुरक्षा बलों ने उरपोरा इलाके (Urpora Area) में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के ठिकाने से बारूद के साथ कई अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. मामले के आगे की जांच चल रही है. बता दें कि इससे पहले आज पुलवामा (Pulwama) जिले के त्राल (Tral) एरिया में सुबह शुरू हुई सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है.
खबर के अनुसार सुरक्षाबलों को त्राल में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर जिले में त्राल के गुलशनपोरा इलाके में आतंकियों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि जब सेना तलाशी कर रही थी, उसी वक्त आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया.
Kashmir Zone Police: Shopian police along with other security forces busted a terrorist hideout in Urpora area. Incriminating materials including ammunition recovered. A case has been registered. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/QiwpRoyZHr
— ANI (@ANI) January 12, 2020
यह भी पढ़ें- जम्मू और कश्मीर: त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
तीनों आतंकियों को ढेर किए जानें के बाद गुलशनपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान निकाला. खबर के अनुसार इलाके में मारे गए आतंकियों में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक कमांडर भी शामिल है, जो कि अपने दो साथियों के साथ यहां पर छिपा हुआ था. आतंकियों के शव बरामद होने के बाद भी अभी सेना तलाशी अभियान जारी रखी है.