कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उसकी पहचान जुबेर अहमद गनई के रूप में हुई है. वह कुलगाम के सुभानपुरा का निवासी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गनई कुलगाम जिले में एलईटी के सक्रिय आतंकवादियों को मदद करता रहा है. जांच के अनुसार, वह इलाके में सक्रिय एलईटी के आतंकवादियों को आश्रय, लॉजिस्टिकल सपोर्ट, परिवहन व यात्रा सुविधा प्रदान कर रहा था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उनके कब्जे से गोला-बारूद और मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. एक वाहन मारुति 800 जिसका पंजीकरण संख्या जेके 03बी-0473 है का इस्तेमाल आतंकवादियों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया गया है, उसे जब्त किया गया है."

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकी संगठनों को सुरक्षाबलों ने दिया बड़ा झटका, त्राल में तीन आतंकवादियों को मार गिराया

पुलिस ने कहा कि कानून की प्रासंगिक धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया है.