जम्मू-कश्मीर (J&K) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलवामा के त्राल इलाके में हुए मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलो ने हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujaheedin) के कमांडर जहांगीर को मार गिराया है. जहांगीर घाटी में हुए 8 बड़े आतंकी हमलों में शामिल था. मारा गया जहांगीर कुछ महीने पहले ही गजवत हिंद में शामिल हुआ था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने बताया कि त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है. मारे के आतंकियों के पास भारत मात्रा में हथियार मिला है. जहांगीर रफीक वानी के अलावा मारे गए आतंकवादियों की पहचान राजा उमर मकबूल भट और उजैर अहमद भट के रूप में की गई.
DGP जम्मू-कश्मीर, दिलबाग सिंह ने कहा कि अब तक कुल मिलाकर 2020 के एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशनों में 10 कामयाब ऑपरेशन हुए हैं, जिनमें से 2 जम्मू में और 8 कश्मीर में हुए हैं. अब तक कश्मीर में 19 और जम्मू में 4 आतंकवादी मारे गए हैं. बता दें कि पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) की एक टीम को आतंकवादियों के बारे में एक विशेष जानकारी मिली थी जिसके बाद ऑपरेशन को अवंतीपोरा में शुरू किया गया था.
डीजीपी दिलबाग सिंह:-
DGP Jammu&Kashmir, Dilbag Singh: In total, 10 operations in which 2 have taken place in Jammu and 8 in Kashmir have been successfully conducted in the year 2020. 19 terrorists in Kashmir and 4 in Jammu have been neutralised so far. https://t.co/yknOBd1ET3 pic.twitter.com/Kn2x8GsD7q
— ANI (@ANI) February 19, 2020
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराव कर तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ स्थल से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. हाल ही में अंसार गजावत-उल-हिंद (एजीयूएच) में शामिल हो गया था. . ज्ञात हो पिछले महीने में भी त्राल में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गिराया था. इस कार्रवाई में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.